इंटरनेट का महत्व


→ इंटरनेट का महत्व : हमारे जीवन मे सूचना और प्रौद्योगिकी क्रांति के कारण सूचना युग का आगमन हो चुका है प्रौद्योगिकी के कारण ही दूर संचार, कम्प्यूटर विज्ञान तथा इन्टरनेट के क्षेत्र में बहुत सूचना
तेज गति से प्रगति हुई है। विज्ञान का एक अद्भुत आविष्कार कम्प्यूटर है और इसमें इन्टरनेट-
तो सोने में सुहागा है। इन्टरनेट की सुविधा ने ज्ञान-विज्ञान तथा संचार की सुविधा को
और भी अधिक सुगम बना दिया है। इन्टरनेट ने विश्व को हमारी मुट्ठी में बन्द कर दिया है।


यह एक सुपर हाइवे के रूप में हमारे सामने आया है। इससे पूरा का पूरा पुस्तकालय, टेलीविजन
चैनल, समाचार, पत्र-पत्रिकाओं के अतिरिक्त अनेक प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते
है। इन्टरनेट सुविधा ने मनुष्य के जीवन में एक अद्भुत क्रांति ला दी है
इन्टरनेट के माध्यम से आसमान के ऊपर, समुद्र के भीतर, अतीत, भविष्य या विश्व
के बारे में कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके चलन से अपने संदेशों के आदान-प्रदान
के लिए ई-मेल का व्यवहार व्यापक स्तर पर हो रहा है। इस पर विश्व के किसी भी कोने
में स्थित अधिकारी, विशेषज्ञ, डॉक्टर, काऊंसलर, योजनाकार, शिक्षाशास्त्री आदि से बात
कर सकते हैं, प्रश्नोत्तर कर सकते हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।
इन्टरनेट पर खेल खेलने, संगीत सुनने, विवाह करवाने, नौकरी ढूंढने, सामान खरीदने
बेचने, होटल, रेल या हवाई जहाज की बुकिंग कराने, बिल जमा कराने आदि सभी काम
किए जा सकते हैं। देश-विदेश में कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए जानकारी हासिल करने
व फॉर्म भेजने, असाध्य रोगों के इलाज के लए डॉक्टरों से संपर्क स्थापित करने तक के कार्य
इन्टरनेट पर किए जा सकते हैं।

आज इन्टरनेट हर घर तथा हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। परन्तु इसका प्रयोग
करनेवाले लोग समाज से कट जाते हैं। वे इन्टरनेट के साथ अपनी एक अलग दुनिया बना
लेते हैं। वे लोगों से मिलने में कतराने लगते हैं। उनका दायरा अपने आप में सिमट जाता है।
कई बार कच्ची उम्र के छात्र इन्टरनेट के सहारे अश्लील सामग्री देखने के आदी हो जाते हैं।
उनमें ऐसी वेबसाइटों को देखने की आदत हो जाती है, जिससे उनके चरित्र पर बुरा प्रभाव
पड़ता है। छात्र पुस्तकों से दूर होते चले जाते हैं। घंटों इन्टरनेट पर बैठे रहने से उनके स्वास्थ्य
पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कुछ देश अन्य देशों की गुप्त जानकारियाँ हासिल कर उनका शोषण
करते हैं। आज इन्टरनेट के माध्यम से अफवाहें फैलाना और धमकियाँ देना एक साधारणा-सी
बात हो गई है। यदि हमें अपना भविष्य स्वर्णिम बनाना है, तो हमें इन्टरनेट का सदुपयोग
करना होगा। यदि इसका प्रयोग सूझबूझ तथा सही ढ़ंग से नियंत्रित किया जाए, तो निश्चित
रूप से यह हमारे जीवन को समृद्ध कर सकता है। विज्ञान की इस अनुपम देन का आदर
करते हुए हमें इसके दुरुपयोग से बचना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top